हिन्दी न्यूज

Corona टेस्टिंग ; ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन, यात्रा के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य नहीं!

भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देख कर ICMR ने टेस्टिंग को लेकर एक नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस जारी नए निर्देशानुसार अस्पताल से डिस्चार्ज के समय RT-PCR रिपीट करना जरूरी नहीं रह गया है। अंतर्राज्यीय यात्रा के लिए RT-PCR TEST की अनिवार्यता भी हटाने की गुजारिश की गई है।

ICMR की तरफ से जारी गाइडलाइन्स की मुख्य बातें:

  • CORONA पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति का RT-PCR टेस्ट एक ही बार हो, चाहे वो रैपिड-एंटीजेन टेस्टिंग में पॉजिटिव मिले हों, या आरटी-पीसीआर टेस्ट में,
  • अस्पताल में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को डिस्चार्ज होने के समय कोई टेस्टिंग नहीं होगी,
  • स्वस्थ लोगों को यात्रा से पहले कोरोना टेस्टिंग की अनिवार्यता खत्म की जाए,
  • कोरोना लक्षण वाले लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही यात्रा करें,
  • राज्यों को मोबाइल टेस्टिंग सिस्टम बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।

क्या है,यात्रा को लेकर ये गाइडलाइन्स?

ICMR ने टेस्टिंग किट की कमी को देखते हुए नियम में बदलाव किए गए हैं। आईसीएमआर ने कहा कि यात्रा के समय अगर लक्षण नहीं हैं तो यात्रा करें। वर्ना यात्रा न करें. वहीं। अगर एंटीजन टेस्ट में व्यक्ति पॉजिटिव निकला है, तो उसे RT-PCR टेस्ट कराना जरूरी नहीं है। यही नहीं, अगर RT-PCR टेस्ट में एक बार निगेटिव आ चुके हों, तो दोबारा RT-PCR टेस्ट न कराएं।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button