हिन्दी न्यूज

टाटा नगर से जम्मूतवी तक चलने वाली(18101/18102) मूरी एक्सप्रेस अब चंडीगढ स्टेशन होकर चलेगी।

बैढ़न कार्यालय।। टाटा नगर से जम्मूतवी तक चलने वाली(18101/18102) मूरी एक्सप्रेस अब चंडीगढ स्टेशन होकर चलेगी। देश के विभिन्न रेलवे जोनों द्वारा कुछ रेल गाड़ियों के रूट संचालन में बदलाव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था, उसी तारतम्य में रेलवे बोर्ड द्वारा देश भर में 50 रेलगाड़ियाँ के रुट संचालन में बदलाव किया है। उसमें टाटा नगर से जम्मूतवी तक चलने वाली गाड़ी संख्या 18101/18102 रेनूकूट-चोपन -सोनभद्र स्टेशनों होकर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन होकर जम्मूतवी तक चलेगी। पूर्व में यह रेल गाड़ी अम्बाला, सरहिन्द,साहनेवाल,लुधियाना होकर जम्मूतवी पहुँचती थी। अब यह अम्बाला, चंडीगढ़ होकर वाया लुधियाना जम्मूतवी पहुँचेगी।

2013 में चंडीगढ़-साहनेवाल वाया साहिबजादा ,अजित सिंह नगर(मोहाली) ,न्यू मोरिंडा जंक्शन 97 किमी नई रेल लाईन शुरू हुई थी, उसी रेल ट्रैक से यह गाड़ी गुजरेगी।क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति सदस्य उ0 म0 रेलवे श्री एस0 के0 गौतम ने जानकारी देते हुए हुए बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा इस आशय का स्वीकृति पत्र सभी रेल जोनों को जारी कर दिया है। श्री गौतम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उर्जान्चल के लोगों को हरियाणा व पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ तक जाने के लिए सीधी ट्रेन सुविधा रेनूकूट,चोपन व सोनभद्र रेलवे स्टेशनों से मिल जायेगी।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button