हिन्दी न्यूज

देश भक्ति से ओतप्रोत “तिरंगा फिल्म” 9 अगस्त को होगा रिलीज।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा फिल्म चिराग म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर होगा रिलीज। 

सिंगरौली जिले के कुछ कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत, वीर रस से परिपूर्ण फिल्म तिरंगा बनाया है जो देश प्रेम को अवगत कराता है।

फिल्म तिरंगा के डायरेक्टर सत्यदेव सत्या ने इस फिल्म को फिल्माया है। सत्यदेव सत्या ने मुख्य विलेन का रोल अदा किया है तथा मुख्य नायक का रोल धर्मेंद्र शाह ने मेजर विश्वनाथ प्रताप सिंह का किया‌ है। वही उनका साथ दे रहे रंजीत सिंह व साथ में अच्छे अच्छे कलाकार, तिरंगा फिल्म को बनाने में योगदान दिया है,इस फिल्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य अपने मातृभूमि की आन बान शान के लिए अपना जान न्योछावर कर देने का है।

फिल्म के मुख्य पात्र
धर्मेंद्र शाह,सत्यदेव सिंह सत्या,रंजीत सत्या,राज,आशियाना,सूर्या,करन बाबु,कुमार राघव,निलेश शाह,महेश परदेसी,राजेंद्र दीपक कुशवाहा, श्याम लाल कुशवाहा, यादव, कृष्णा बेदर्दी,अवधेश कुशवाहा,तथा अन्य कलाकारों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button