हिन्दी न्यूज

पहले स्पैनिश फ़्लू को हराया और अब 98 साल की उम्र में कोरोना को दी।

कहते हैं हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा और साथ जीने का जज़्बा हो, तो हर जंग फतह किया जा सकता है। ऐसा ही जज़्बा दिखाया 98 साल के पूर्व सैनिक सिपाही रामू लक्ष्मण सकपाल ने।  इस उम्र में उन्होंने कोरोना को हरा कर लोगों के लिए प्रेरणा का काम किया है।

जानकारी के अनुसार उन्हें कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी हो गया था, लेकिन अपनी मजबूत इरादे से उन्होंने इस बीमारी को मजबूर कर फतह किया।  पूरी तरह से ठीक होने पर उन्हें मुंबई स्थिति नौसेना अस्पताल ने  बेहतरीन फ़ेयरवेल दे कर उनकी हौसला-अफ़ज़ाई की।

सकपाल भारतीय आज़ादी दिवस यानी 15 अगस्त पर ही पूरी तरह से ठीक हुए।  भारतीय सेना की महार रेजिमेंट का हिस्सा रहे सिपाही रामु लक्षम सकपाल ने बहुत कुछ देखा है। 1918 का स्पेनिश फ्लू से लेकर कोरोना तक, उन्होंने सब झेला और जीत कर बाहर निकले।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button