हिन्दी न्यूज

टंगाड़ी से दोस्त का गर्दन धड़ से अलग करने वाला आरोपी गिरफ़्तार।

SINGRAULI NEWS

नवानगर(बैढ़न)।। नवानगर थाना प्रभारी ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुये बताया की मृतक रामलल्लू की हत्या उसके ही दोस्त ने हत्या करने के बाद अपनी पत्नी के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया था।

क्या था मामला

30 सितंबर को नवानगर पुलिस को सूचना मिली थी की 3,4 दिन पुराना निगाही नर्सरी मे एक व्यति का शव मिला पड़ा हुआ है,सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुची नवानगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर स्थानीय लोगो से मृतक के शव की पहचान करवाने मे कुछ हाथ नही लगा,शव सड गल जाने के कारण नवानगर पुलिस को मृतक की पहचान करने मे बहुत ही दिक्कत हो रही थी। मृतक के दाए हाथ मे रामलल्लू लिखा हुआ था उसी की मदद् से नवानगर थाना प्रभारी ने छानबीन शुरू किया जिसपर थाना प्रभारी को पता चला की मृतक का नाम रामलल्लू सिंह गोड़ पिता नेपाल सिंह गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी कोलगढ़ सीधी का रहने वाला है जो वर्तमान मे निगाही मोड़ पर संचालित एक होटल मे काम करता था।

दोस्त ही निकाला हत्यारा

अज्ञात हत्यारे की तलाश मे जुटी नवानगर पुलिस को पता चला की घटना वाले दिन मृतक रामलल्लू सिंह गोड़ कन्हैया अग्रवाल के साथ देखा गया था जो घटना के बाद से नही दिख रहा है। जिसपर नवानगर पुलिस ने जब शक के आधार पर कन्हैया अग्रवाल नमक युवक की तलाश मे जुट गई इसी दौरान नवानगर थाना प्रभारी को सूचना मिली की घटना के बाद कन्हैया अग्रवाल अपने गाव धनबाद जाने को कही थी जिसपर नवानगर थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम बनाकर राची धनबाद भेजा जहां नवानगर पुलिस ने कन्हैया लाल को लातेहार बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताश किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया की रामलल्लू सिंह की हत्या करने के बाद उसके शव को अपनी पत्नी सुमित्रा की मदद से शव को नर्सरी मे फेक दिया था। आरोपी ने जिस टाँगी से मारकर रामलल्लू की हत्या की थी उसे एंव मृतक के मोबाइल को भी नवानगर पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना कि रात मृतक रामलल्लू एवं उसका परिचित दोस्त लंबू अग्रवाल एक साथ शराब पी रहा था  इसी बीच मृतक रामलल्लू ने लंबू की पत्नी से छेड़छाड़ एवं ज्यादती करने की कोशिश करने लगा,यह देख कर आरोपी लंबू अग्रवाल को गुस्सा आया और रामलल्लू के गर्दन पर टांगी मार दिया जिससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई।

गिरफ़्तार आरोपियों के नाम

कन्हैया अग्रवाल पिता प्रहलाद अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कुआडुबी धनबाद वर्तमान निवासी निगाही मोड़ नवानगर,सुमित्रा उर्फ काजल अगरिया पति कन्हैया अग्रवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खाम्ह मझोली सीधी वर्तमान निवासी निगाही मोड़ नवानगर

नवानगर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 302,201 भादवी एंव 3 (2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया ।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Leave a Reply

Back to top button