हिन्दी न्यूज

रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के खिलाफ कोर्ट जाने वालों में अजय,अक्षय समेत ये लोग

फिल्म निर्माताओं,फिल्म निर्देशक, अभिनेता और चार एसोसिएशन ने 2 न्यूज चैनलों और 4 पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर किया है, जिसमें बॉलीवुड को लेकर गैर जिम्मेदाराना, अपमानजनक और बदनाम करने वाली बयानबाजी और मीडिया ट्रायल्स करने से रोकने की अपील की गई है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, निर्माताओं ने हाई कोर्ट से फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ कथित तौर पर गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणियां करने या प्रकाशित करने से Republic TV और Times Now को रोकने का अनुरोध किया है।

Republic TV

  • एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी
  • Republic TV के पत्रकार प्रदीप भंडारी,

Times Now

  • एडिटर इन चीफ राहुल शिवशंकर
  • ग्रुप एडिटर नविका कुमार

किन लोगों ने किया याचिका दायर

IMAGE SOURCE : GOOGLE

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया,द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन,द फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल,स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशंस,आमिर खान प्रोडक्शंस,एड-लैब्स फिल्म्स,अजय देवगन फिल्म्स,आंदोलन फिल्म्स,अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क,अरबाज खान प्रोडक्शंस,आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस,बीएसके नेटवर्क एंड एंटरटेनमेंट,केप ऑफ गुड फिल्म्स,क्लीन स्लेट फिल्मज,धर्मा प्रोडक्शंस,एम्मे एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स,एक्सेल एंटरटेनमेंट,फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस,होप प्रोडक्शन,कबीर खान फिल्म्स,लव फिल्म्स,Macguffin पिक्चर्स,नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट,वन इंडिया स्टोरीज,आर एस एंटरटेनमेंट,राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स,रेड चिलीज एंटरटेनमेंट,रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट,रील लाइफ प्रोडक्शंस,रोहित शेट्टी पिक्चर्स,रॉय कपूर प्रोडक्शंस,सलमान खान वेंचर्स,सोहेल खान प्रोडक्शंस,सिख्या एंटरटेनमेंट,टाइगर बेबी डिजिटल,विनोद चोपड़ा फिल्म्स,विशाल भारद्वाज फिल्म,यशराज फिल्म्स।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button