हिन्दी न्यूज

मध्यप्रदेश में बाबुओं की नियुक्ति के नए नियम बनेंगे।

मध्यप्रदेश में बाबूओं की नियुक्ति के नियम और प्रक्रिय को नए सिरे से बनाने जा रही है। इसमें तय होगा कि किस पद के लिए क्या योग्यताएं होना चाहिए और क्या प्रक्रिया अपनाई जाना चाहिए।बाबूओं की नियुक्ति के नियम के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अफसरों की कमेटी भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती के लिए बने नियमों में संशोधन भी करेगी। आपको बता दें की अब तक तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के लिए टाइपिंग परीक्षा में उत्तीर्ण होने का नियम है, लेकिन अब सरकारी कामकाज कम्प्यूटर पर होता है। कमेटी ऐसे ही कई संशोधन करने की अनुशंसाएं सरकार को दो माह में देगी।

सरकार ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) के उपाध्यक्ष आईसीपी केसरी की अध्यक्षता में 4 आईएएस अफसरों की कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड मुखर्जी, नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव, उद्योग विभाग के सचिव जॉन किंग्सली तथा प्रशासन अकादमी में ओएसडी रूही खान को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बनाए गए 20:50 के फार्मूले के लिए नए सिरे से नियम भी बनाएगी। जिसके तहत सरकार कर्मचारियाें के कामकाज का मूल्यांकन करेगी। कर्मचारियों का काम काज सुधरे इसलिए ट्रेनिंग प्रोग्राम की भी अनुशंसा करेगी। इसके लिए कमेटी बाहरी विशेषज्ञों की भी मदद ले सकेगी।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button