हिन्दी न्यूज

खुरई में हर गरीब का अपना मकान हो, इसकी जिम्मेदारी हमारी : भूपेन्द्र सिंह

By - सौरभ जैन

खुरई।मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि खुरई के हर परिवार का पक्का मकान होगा। अब तक खुरई में 6250 परिवारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ लिया है। मंत्री श्री सिंह ने 506 परिवारों को जमीन के पट्टे के सौंपते हुए कहा कि सभी को मकान बनाने के लिए ढाई-ढाई लाख रूपए भी दिये जाएंगे।

पट्टा वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 506 लोगों को आज पट्टों का वितरण किया जा रहा है, भाजपा सरकार ने एक कानून बना दिया है कि अब जो पट्टे हितग्राहियों को दिए जाएंगे, उनका मालिकाना हक अब हितग्राहियों के पास होगा वो उसके मालिक होंगे। पूर्व में भी हमने 2600 हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया है।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, अभी तक खुरई नगर में बीएलसी के अंतर्गत 5400 लोगों को ढाई-ढाई लाख की राशि से लाभान्वित किया गया है। आने वाले तीन सालों में खुरई के अंदर ऐसा एक भी परिवार नहीं होगा जिसका पट्टा नहीं हो और एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसका अपना पक्का मकान न हो, खुरई में कोई भी कच्चा मकान नहीं होगा। खुरई में हमने अधिकारियों को कहा कि जहां-जहां शासकीय जमीन है और उस पर अवैध कब्जा है, उस जमीन को निकालो। मंत्री श्री सिंह ने तहसीलदार, एसडीएम, नपा सीएमओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि अधिकारियों ने रात-दिन मेहनत करके खुरई में ऐसी जमीनों को निकालने का काम किया जिन पर दूसरे लोगों का कब्जा था, ऐसी शासकीय जमीनें हमने खुरई के अंदर निकाली हैं। 5 महीने में खुरई नगर पालिका को 200 करोड़ के विकास कार्य मिले हैं। पट्टा वितरण कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेतागण,नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button