हिन्दी न्यूज

सिंगरौली-पटना पलामू लिंक एक्सप्रेस अब अलग ट्रेन के रूप में चलाये जाने आदेश जारी

शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से भी 3 दिन संचालित किये जाने की सांसदों ने रेल मंत्री से की मांग

रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय द्वारा सिंगरौली से पटना तक वाया चोपन-गढ़वा रोड चलने वाली पलामू लिंक एक्सप्रेस को अलग स्वतन्त्र गाड़ी एवं अलग समय सारिणी के रूप में संचालित किये जाने का आदेश पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन को जारी किया गया है। इस समय यह ट्रेन बरकाकाना रेलवे स्टेशन से चलकर पटना स्टेशन तक चलने वाली गाड़ी सँ 13347/13348 में गढ़वा रोड स्टेशन में जाकर जुड़ जाती थी।

सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल, राज्यसभा सांसद रामशकल तथा क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिति सदस्य एस0 के0 गौतम ने रेलवे बोर्ड के इस निर्णय को एक सराहनीय प्रयास बताया है।

सांसद द्वय श्री पकौड़ी लाल कोल एवँ श्री रामशकल ने श्री गौतम के सुझाव पर रेल मंत्री श्री पियूष गोयल को दिल्ली में पत्र सौंपकर बताया कि यह ट्रेन अभी सिंगरौली स्टेशन से सोनभद्र के चोपन, रेणुकूट, दुद्धीनगर,विंढमगंज रेलवे स्टेशनों से होकर गढ़वारोड स्टेशन होते हुए पटना तक प्रतिदिन अलग स्वतंत्र रूप से चलने पर इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से कृष्णशिला एवँ अनपरा स्टेशनों पर ठहराव देते हुये वाया चोपन, रेणूकूट ,दुद्दी नगर, विंढमगंज ,गढ़वा रोड स्टेशनों से होते हुये तथा शेष चार दिन सिंगरौली स्टेशन से वाया चोपन,गढ़वा रोड होते हुए पटना तक चलाया जाय।

इस ट्रेन की समय सारिणी इस तरह बनायी जाय कि इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री राँची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन सँ 12453) को गढ़वा रोड स्टेशन पर पकड़ सकें। इससे उर्जान्चल के रेल यात्रियों को राजधानी ट्रेन की एक अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।

सिंगरौली जिले की एक बहुत बड़ी आबादी को शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलाये जाने से यात्रा करने में बहुत फायदा होगा। क्योंकि सिंगरौली जिले की ज्यादा आबादी शक्तिनगर स्टेशन के नजदीकी स्थानों एवँ दूरी पर रहती है। ज्ञात हो त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन टनकपुर स्टेशन तक वाया चोपन- चुनार -लखनऊ इसी तर्ज पर सिंगरौली और शक्तिनगर दोनों रेलवे स्टेशनों से क्रमशः तीन और चार दिन होता है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button