हिन्दी न्यूज

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कर रही है ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के साथ खिलवाड़

By-वीरेंद्र पाण्डेय

अभी मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसमें सबसे बड़ा निर्णय जेल में स्वीकृत फार्मासिस्ट के पदों को सरेंडर करके उनकी जगह पर मेल नर्स को भर्ती किया जाना है। 

एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल राजवीर त्यागी ने बताया कि फार्मासिस्टों के बिना दवाई का भंडारण, वितरण करना ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1948 की धारा 42 का खुला उल्लंघन है एवं उसमें सजा का प्रावधान है जो कि मध्य प्रदेश सरकार खुद एक्ट का उल्लंघन करवा रही है। प्रदेश सरकार आए दिन मनमानी करने पर उतारू है।

प्रदेश ही नहीं देश विदेश में कोरोना फिर से अपना भयानक असर दिखाने लगा है। ऐसे दौर में बार बार प्रदेश के फार्मासिस्टों के साथ अन्याय किया जा रहा है। सरकार फार्मासिस्ट का काम किसी अन्य से करवा रही है जो कि न्याय विरुद्ध है, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1948 के sec 42 में साफ लिखा है कि दवा बनाने से लेकर मरीजों के हांथ में वितरण तक का अधिकार सिर्फ फार्मासिस्ट को ही है। फिर भी सरकार नियम कायदे कानून को ताक पर रख कर फैसले किए जा रही है। पूरे प्रदेश में 150 से भी अभिक पीसीआई मान्यता प्राप्त फार्मेसी कॉलेज संचालित हैं, जिनमें प्रत्येक साल 2000 से 3000 फार्मासिस्ट निकल रहे हैं। जो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। जबकि स्वास्थ विभाग में लगभग 12000 फार्मासिस्टों की आवश्यकता है। कभी दूसरे विभागों में ऐसा देखने में नहीं आया कि दूसरों का काम किसी और विभाग से करवाया जाएं। पूरे प्रदेश के फार्मासिस्टों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। यदि सरकार को ऐसे ही मनमानी करते हुए फार्मासिस्टों के साथ अन्याय करना हो तो पूरे प्रदेश के समस्त फार्मेसी कॉलेज बंद कर दिए जाना चाहिए। ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी!

एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी ने कहा – संघ सरकार को यह चेतावनी देता है कि इस तरह के आदेश अगर वापस नहीं लिए गए तो राज्यपाल महोदय को अपनी फार्मेसी की डिग्रियां वापस करेंगे और कहा सभी फार्मेसी कॉलेज बंद कर दिए जाएं एवं फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया को भंग कर दिया जाए, देश एवं प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट संघ सरकार के इस फरमान का कड़ा विरोध करते हैं और मध्य प्रदेश सरकार से आग्रह करते हैं कि तत्काल जेल विभाग में फार्मासिस्ट की भर्ती कराई जाएं नहीं तो प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button