Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Aadhar Card का गलत इस्तेमाल करने पर लग सकता है 1 करोड़ तक का जुर्माना !

Aadhar Card Misuse: आधार कार्ड देश के प्रत्येक नागरिक के लिए एक आवश्यक दस्तावेज बन गया है। सरकार ने नागरिकों की पहचान के लिए कुछ दस्तावेज निर्धारित किए हैं। आधार कार्ड उनमें से एक है। मौजूदा समय में आधार कार्ड(Aadhar Card) और पैन कार्ड(Pan Card) अहम दस्तावेज हैं। आधार कार्ड का इस्तेमाल आमतौर पर सामान्य पहचान पत्र(Identity Proof) के रूप में किया जाता है, जबकि पैन कार्ड का इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन(Income Transaction) के लिए किया जाता है।

पैन कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर वही लोग करते हैं जिनके पास बैंकिंग ट्रांजेक्शन(Banking Transaction) से जुड़ी नौकरी होती है। स्कूल में दाखिले(School Admission) से लेकर होटल बुकिंग(Hotel Booking), अस्पताल में दाखिले(Hospitalisation) तक सभी जगहों पर आधार कार्ड का इस्तेमाल आईडी प्रूफ(ID Proof) के तौर पर किया जाता है।

1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लग सकता है

आधार कार्ड सरकार द्वारा नियुक्त निकाय UIDAI(Unique Identification aauthority of india) द्वारा जारी किया जाता है। UIDAI ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि आधार का दुरुपयोग करने वाले को 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इसके लिए सरकार ने नोटिस भी जारी किया है। नियमों के मुताबिक आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करने पर सरकार एक नागरिक पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगा सकती है। साथ ही इस जुर्माने की राशि UIDAI के फंड(Fund) में जमा की जाएगी।

आपको बता दें कि बैंक से कर्ज लेने से लेकर आईडी प्रूफ (Aadhar Card used as ID Proof) तक हर जगह आधार का इस्तेमाल होता है। इस मामले में, इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। इससे बचने के लिए UIDAI ने नवंबर 2021 में एक प्राइवेसी कानून बनाया, जिसमें कहा गया कि नियमों का उल्लंघन कर आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

इन कारणों से लिया गया फैसला

पिछले कुछ वर्षों में डिजिटलीकरण(Digitalisation) की गति बहुत तेजी से बढ़ी है। इससे साइबर क्राइम(Cyber Crime) भी तेजी से बढ़ा है। इन अपराधों में आधार का कई बार दुरुपयोग किया गया है। ऐसे मामलों में, आधार कार्ड की सुरक्षा और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए कुछ आधार नियमों में बदलाव किया गया है। इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h2″ question-0=”Aadhar Card का गलत इस्तेमाल करने पर कितना तक लग सकता है जुर्माना ?” answer-0=”Aadhar Card का गलत इस्तेमाल करने पर लग सकता है 1 करोड़ तक का जुर्माना लग सकता है। ” image-0=”” count=”1″ html=”true”]

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV