Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Budget 2023 : बजट के 25 बड़े ऐलान, पहचान पत्र के तौर पर PAN CARD को मान्यता।

पहचान पत्र के तौर पर PAN CARD को मान्यता।

Budget 2023 : आज देश का आम बजट 2023-24 (Union Budget ) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करते हुए कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। उन्होने  कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। विश्व में भारत का रुतबा बढ़ा है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

Budget 2023 : बजट के 25 बड़े ऐलान।

  1. अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना के लिए 2 लाख करोड़ आवंटित
  2. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च होगी
  3. विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.
  4. पीएम आवास योजना के खर्च को 66 फिसदी बढ़ाया गया. योजना के लिए अब 79,000 करोड़ रुपये
  5. अगले 3 सालों में 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की होगी नियुक्ती
  6. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया है, जहां सरकारी मदद दी जाएगी
  7. देश में 50 नए एयरपोर्ट और हैलीपैड बनाने का प्रावधान
  8. स्वदेश दर्शन स्कीम को बॉर्डर और गांव के टूरिज्म के लिए सेट अप किया जाएगा
  9. बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी
  10. पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी समेत कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया गया.
  11. कीटनाशक के लिए 10,000 बायो इनपुट सेंटर बनेंगे.
  12. वित्त मंत्री ने कहा कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी.
  13. 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
  14. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ का आवंटित
  15. ट्राइबल मिशन के लिए 15 हजार करोड़ पास
  16. पूंजी निवेश परिव्यय 33 फिसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया गया, जो सकल घरेलू उत्पाद का 3.3 फिसद होगा
  17. महामारी से प्रभावित MSME को राहत देने का ऐलान
  18. 5जी पर रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में 100 लैब की स्थापना
  19. कर्नाटक में सूखे के लिए 5300 करोड़ का बजट
  20. रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ आवंटित, 75000 नई भर्तियों का ऐलान
  21. 10 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश
  22. पहचान पत्र के तौर पर PAN को दी गई मान्यता
  23. मशीन से होगी सीवर की सफाई
  24. AI के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस की स्थापना
  25. नगर निगम अपना बॉन्ड खुद ला सकेंगे

Budget 2023 : Read Now 

Budget 2023 : हीरा हुआ सस्ता सोना हुआ मंहगा, देखिए क्या हुआ सस्ता और क्या मंहगा

Budget 2023 Tax Slab: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में किए बड़े बदलाव, सिगरेट होगी महंगी !

खुशखबरी! महिलाओं को मिलेगा 2 लाख रुपये का लाभ, 7 लाख रुपये तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स!

Budget 2023 : बजट के 25 बड़े ऐलान, पहचान पत्र के तौर पर PAN CARD को मान्यता।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV