Chhattisgarh Bus Accident : कोरबा जिले के मडई घाट के पास एक बस के खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मड़ई घाट के समीप आज सुबह हुई दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 12, 2022
जानकारी के अमुसर रायपुर से सीतापुर जा रही एक्सप्रेस बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस टक्कर में बस का एक साइड उड़ गया। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। हाईवे के गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर बांगो थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची बांगो पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर कोरबा जिला अस्पताल भिजवाया है।