Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Chhattisgarh : कुत्ते ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा, पढिए पुरी खबर

Chhattisgarh : कुत्ते जितना वफादार जानवर कोई नहीं यह बात छत्तीसगढ़ में एक कुत्ते ने सच साबित कर दिया। कुत्ते ने अपनी जान देकर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) जवानों की जान बचाई । इस घटना में एक जवान घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह मामला छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर का है। ITBP अफसरों ने जानकारी देते हुए बताया, कि जवानों को गश्त के लिए धनोरा थाना क्षेत्र में भेजा गया था। पेट्रोलिंग के दौरान उनके साथ एक कुत्ता था। जब जवान हिकपोल और टेकनार के जंगल में  पहुंचे थे, तो कुत्ता बम पर बैठ गया और उसमें विस्फोट हो गया। इस घटना में कुत्ते की मौत हो गई और एक जवान (मनोज ) को मामूली चोटें आई।

Chhattisgarh : कुत्ते ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा, पढिए पुरी खबर

घटना मे घायल आईटीबीपी के जवान मनोज को अन्य जवानों ने अस्पताल पहुंचाया। मनोज ने बताया कि, गांव का ही  एक  कुत्ता अक्सर कैंप पर आ जाता था। आज जब जवान गश्त पर थे तो वह कुत्ता भी उनके साथ था। जब जवान मौके के पास पहुंचे तो कुत्ता बम के पास जाकर उस पर बैठ गया। इससे बम फट गया और उसकी मौत हो गई। बम के छर्रे लगने से मनोज घायल हो गया। मनोज ने कहा कि कुत्ते की वजह से ही उनकी और बाकी जवानों की जान बची है।

अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों के साथ एक कुत्ते के भाग जाने से जवानों की जान बच गई। जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से आईटीबीपी का जवान मनोज यादव मामूली रूप से घायल हो गया। इस घटना में कुत्ते की मौत हो गई है।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV