Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Good News : दाल हुआ सस्ता,जानिए क्या है एक किलो दाल की कीमत।

दाल की कीमतों में भी कमी आम आदमी को राहत देने वाली खबर है। कई महीनों से अरहर दालों का थोक भाव 95 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति किलो के बीच रहा। अब यह 72 से 75 रुपये प्रति किलो पर आ गया है. कीमत घटकर करीब 12 से 15 रुपये हो गई है। कीमत कम होने की वजह प्रयागराज के मुथीगंज मंदिर के थोक बाजार में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से दालों की आवक बताई जा रही है।

खुदरा बाजार में दालों की कीमत में कमी

जानकारों के मुताबिक थोक बाजार में तुअर दाल के भाव में 12 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। जिससे खुदरा बाजार में भी दालों की कीमत में कमी देखी जा सकती है। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को होगा। यह खबर महिलाओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

दाल की आवक बढ़ी है और रेट घटे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दालों की कीमतों में गिरावट की वजह महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से दालों का तेज होना है। खुदरा में तुअर दाल 90 से 95 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जिनकी कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है। गल्ला तिलहन व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र में एमपी और दलहन की फसल तैयार है। इससे आवक बढ़ी है और रेट घटे हैं।

 

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV