[box type=”info” align=”aligncenter” class=”” width=””]Google Pay DMI Finance Limited (DMI), Google Pay के जरिए लोगों को 1 लाख तक का Personal Loan पर्सनल लोन दे रही है।[/box]
अगर आपको अचानक Personal Loan पर्सनल लोन की जरूरत पढ़ती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। DMI Finance Limited (DMI), Google Pay के जरिए लोगों को 1 लाख तक का Personal Loan पर्सनल लोन दे रही है।
Personal Loan पर्सनल लोन अचानक पड़ने वाली पैसों की जरूरत के लिए बहुत जरूरी है। और अगर आपको Instant Personal Loan मिल जाए तो, इससे बेहतर और क्या हो सकता है। लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए DMI Finance डीएमआई फाइनेंस Google Pay गूगल पर के जरिए यह ऑफर लेकर आया है। इस पार्टनरशिप के तहत 15,000 से ज्यादा पिनकोड के लिए Instant Loan इंस्टेंट लोन की सुविधा शुरू की गई है।
क्या है ऑफर
अगर आप Google Pay यूजर हैं, तो आपको डबल बेनिफिट मिलेगा। कस्टमर एक्सपीरियंस के साथ आपको Google Pay के जरिए DMI Finance डीएमआई फाइनेंस Instant Personal Loan इंस्टेंट पर्सनल लोन देगा।
इस सुविधा के तहत DMI Finance द्वारा तय किए गए क्राइटेरिया के हिसाब से प्री- क्वालिफाइड एलिजिबल यूज़र्स हैं तो, Google Pay के माध्यम से लोन ऑफर किया जाएगा। अगर आप प्री-अप्रूव्ड कस्टमर हैं, और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है, तो आपका Instant Loan Application इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन रियल टाइम में प्रोसेस किया जाएगा। और आपके बैंक अकाउंट में Instant Loan इंस्टेंट लोन का पैसा मिल जाएगा।
Loan की अवधि
इस फैसिलिटी के तहत आप को अधिकतम 1 लाख रुपए तक का Loan लोन मिल सकता है। जिसकी अवधि अधिकतम 36 महीने तक होगी। मतलब आप 3 साल में इस रकम को चुका सकते हैं।
कैसे मिलेगा Loan
- इसके लिए आपको सबसे पहले Google Pay ऐप में जाना होगा।
- अगर आप Pre Approved Loan प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए एलिजिबल हैं, तो आपको Promotions के नीचे Money का ऑप्शन दिखाई देगा।
- यहां आपको Loan पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही ऑफर का ऑप्शन खुल जाएगा। जिसमें आपको DMI का ऑप्शन दिखेगा।
- इस पर जाते ही आप ऑफर से जुड़े सारे डिटेल्स देख पाएंगे।
- इसके बाद आपको Application एप्लीकेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा।
- इसके बाद Loan Approved लोन अप्रूव होते ही आपके बैंक अकाउंट में Loan लोन की रकम आ जाएगी।