Google Pixel 8 Series : अभी हाल में ही बाजार में iPhone 15 सीरीज लॉन्च हुई थी। अब इसी कड़ी में Google 4 अक्टूबर को अपना Pixel 8 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इसका मुकाबला iPhone 15 सीरीज से बताया जा रहा है। अगर आप iPhone 15 सीरीज़ खरीदने की सोच रहे हैं, तो Pixel 8 सीरीज़ भी देख लें। ये Pixel 8 सीरीज़ में iPhone 15 में देखे गए कई समान फीचर होंगे और Pixel 8 सीरीज की कीमत iPhone 15 से काफी कम होगी।
Google Pixel 8 Series की कीमत
मिडिया रिपोर्ट के लीक्स की मानें तो इस सीरीज के तहत Google Pixel 8, Pixel 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इनकी कीमत 60,000 से 65,000 रुपये के बीच रहने वाली है। Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों में 12GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा।
Google Pixel 8 Series के फीचर्स
Pixel 8 सीरीज़ में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.17-इंच AMOLED डिस्प्ले औरTensor G3 प्रोसेसर मिलेगा। Pixel 8 में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर तो वहीं Pixel 8 Pro में 50MP प्राइमरी कैमरा, 64MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 49MP टेलीफोटो कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 11MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। Pixel 8 में पावर के लिए 4485mAH की दमदार बैटरी तो Pixel 8 Pro में 4,950mAh की बैटरी मिलेगी।