Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

PM मोदी को मिले गिफ्ट्स को कैसे खरीदें ? How to buy gifts given to PM Modi

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर विदेश दौरों के दौरान मित्र देशों की ओर से बहुमूल्य उपहार मिलता है। संस्कृति मंत्रालय अब इन गिफ़्टों की नीलामी कर रहा है। जिन्हे अब आम आदमी भी खरीद सकता है।

पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स के लिए कितना करना होगा भुगतान ?

नीलामी में पीएम मोदी की पेंटिंग, यादगार वस्तुएं, शॉल समेत 912 उपहार शामिल हैं। नीलामी में शामिल वस्तुओं की कीमत 100 रुपये से 64 लाख रुपये के बीच है।

पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स को कैसे खरीदें ?

  1. सबसे पहले आप अधिकृत वेबसाइट https://pmmementos.gov.in/ पर लॉग-इन कीजिए।
  2. लॉग-इन करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद आप प्रधानमंत्री मोदी के गिफ्ट्स को खरीद सकते हैं।

पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स कब तक खरीद सकते है ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में मिले गिफ़्टों की नीलामी 2 अक्टूबर से शुरू की गई है, जो31 अक्टूबर को समाप्त होगी।

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

urjanchaltiger.com में उत्तर प्रदेश की खबरे लिखता करता हूं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Live TV