Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

MP सीधी बस हादसे में 30 शव निकाले गए, मचा हड़कंप

मंगलवार सुबह 7.30 बजे सीधी से सतना जा रही परिहार ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक Mp19p 1882  नहर में समा गई। पास लेते समय यह हादसा हुआ। यह भी बात सामने आ रही के बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। 30 शव निकालकर संजय गांधी अस्पताल भेजे दिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुआवजे का घोषणा किया है।  


पढ़ें : सीधी में बड़ा हादसा,54यात्रियों से भरा बस नहर में समा गई।


मां पीताम्बरा से सभी यात्रियों की जीवन रक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं।-गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने बताया की सीधी से सतना जा रही यात्री बस नदी में गिरने के हादसे में चार व्यक्ति तैरकर बच निकल आए हैं। नदी में बस लोकेट की जा चुकी है। सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है।

 

सीधी में यात्री बस नदी में गिरने की दुर्घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस-प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।मां पीताम्बरा से सभी यात्रियों की जीवन रक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं।

 

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV