सिंगरौली जिले के देवसर तहसील अंतर्गत हल्का डगा के पटवारी के घर 2 दिन पहले EOW ने छापा मारा था। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटवारी श्यामाचरण दुबे के घर ईओडब्ल्यू EOW के द्वारा यह कार्यवाही की गई थी।अब इस मामले में प्रशासन ने पटवारी श्यामाचरण दुबे को निलंबित कर दिया है।
सिंगरौली में बड़े भाई की छोटे भाई ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी।
आपको बता दें ईओडब्ल्यू EOWके द्वारा पटवारी श्यामाचरण दुबे के घर छापा मार कार्यवाही के बाद 5 करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति बरामद की गई थी। देवसर एसडीएम SDM ने मामले में कार्यवाही करते हुए पटवारी श्यामाचरण दुबे के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी किया है।
SDM ने जानकारी देते हुए बताया, पटवारी श्यामाचरण दुबे को काम में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। इसके अलावा उस पर और भी कई गंभीर आरोप हैं। जिनकी जांच कर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
गौरतलब हो कि पटवारी श्यामाचरण दुबे को पिता के मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी मिली थी। पटवारी श्यामाचरण दुबे पर नामांतरण, बेदखली, पीएम किसान आधार सुधार का काम समय पर ना पूरा करने, प्रतिवेदन न प्रस्तुत करने जैसे लापरवाही के आरोप हैं।