Gadar 2 : सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज होने में बस कुछ ही दिन दूर है। इसी वजह से फिल्म के सितारे लगातार फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म का बज़ क्रिएट करने के लिए मेकर्स ने पहले फिल्म का पहला पार्ट यानी ‘गदर एक प्रेम कहानी’ को लिमिटेड एडिशन के लिए थिएटर्स में रिलीज किया था और अब वे इस फिल्म को रिलीज करने जा रहे हैं। 22 साल पहले इस फिल्म के लिए सनी देओल ने जितनी फीस ली थी, उससे तीन गुना ज्यादा फीस लेकर वे ‘गदर 2’ के तारा सिंह हैं।
22 साल पहले ‘गदर’ के लिए सनी देओल ने लिए थे 4.50 करोड़
22 साल पहले जब सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ (गदर एक प्रेम कथा) रिलीज हुई थी तो इसने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था। फिल्म का सिर्फ हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन ही नहीं बल्कि डायलॉग और कहानी इतनी दमदार थी कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस दमदार रोल को निभाने के लिए सनी देओल ने 22 साल पहले मेकर्स से भारी भरकम रकम वसूली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त सनी देओल करीब 4.50 करोड़ रुपये लिए थे।
तारा सिंह के रोल के लिए सनी देओल ने फिल्म निर्माता से कितने किए चार्ज ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा सिंह का किरदार निभाने के लिए सनी देओल ने इस बार करीब 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसमें खास बात यह है कि ‘गदर 2’ उनकी पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने इतनी बड़ी रकम ली है। किसी भी अन्य फिल्म के लिए वह लगभग 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। बाकी स्टार्स के पारिश्रमिक की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीषा पटेल को 2 करोड़, सिमरत कौर को 80 लाख, चरणजीत का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा को 1 करोड़, मनीष भांडवा को 60 लाख, लव सिन्हा को 60 लाख रुपये दिए गए।