Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

iPhone 15 सीरीज में हुए हैं कई बदलाव, फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

iPhone 15 Series : iPhone 15 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है, जिसके चार मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की बाजार में काफी डिमांड है। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये से शुरू और महंगे मॉडल की कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा है। अगर आप iPhone 15 सीरीज खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके फीचर्स जानने के बाद आप इसे और खरीदने के मूड बनाये।

iPhone 15 सीरीज सेल से पहले ही ग्राहकों के लिए लाया बंपर ऑफर, देखें नई कीमत

iPhone लाइटनिंग केबल की वजह से यूजर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब ऐसे में iPhone 15 में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलना राहत भरी बात होने वाली है। iPhone 15 आपको पहली बार 48MP कैमरा देता है। जो आपको 3X टेलीफोटो लेंस और 2x ज़ूम सपोर्ट भी देता है। इसके साथ ही वीडियो की बात करें तो आप 60fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। एक्शन बटन की सुविधा वाला यह पहला iPhone 15 है। जिससे आप वॉयस मेमो, टॉर्च, कैमरा और अन्य फीचर्स को एक टैप से लॉन्च कर सकते हैं।

आमतौर पर प्रीमियम स्मार्टफोन का वजन थोड़ा भारी होता है। लेकिन टाइटेनियम से बनने के कारण iPhone 15 Pro का वजन 190 ग्राम से कम है। 1TB स्टोरेज और बड़ी बैटरी होने के बावजूद यह हल्का है। अगर आप पहली नजर में देखेंगे तो पाएंगे कि iPhone 15 सीरीज के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बार फोन के किनारे थोड़े घुमावदार हैं, जिससे इसे बेहतर ग्रिप मिलेगी।

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV