मध्यप्रदेश

भीषण सड़क हादसा, स्कूली वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 बच्चो की मौत, 11 हुए घायल

मध्य प्रदेश के नागदा में सोमवार सुबह एक भयानक हादसा हो गया, हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई और 11 बच्चे घायल हो गए। फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे स्कूल वैन से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं 11 बच्चे घायल हो गए।

हादसा नागदा नागदा उन्हेल रोड पर झिरनिया फंतके के पास हुआ। फातिमा कॉन्वेंट स्कूल नागदा के 15 बच्चों को लेकर स्कूल वैन जा रही थी। तभी गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने स्कूली बच्चों की कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चपटा हो गया।

छठी से दसवीं कक्षा के छात्र

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण घायलों को बस से उज्जैन ले जाया गया। कुछ बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई। अन्य घायल बच्चों का इलाज उज्जैन के संजीवनी अस्पताल ऑर्थो हॉस्पिटल, नागदा के जन्मेजय हॉस्पिटल और इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में चल रहा है। कार में सवार सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच थी। वे छठी से दसवीं कक्षा के छात्र थे।

मृतकों के नाम

भाव्याश (16 साल) पिता सतीश जैन, उमा (15 साल) पिता ईश्वर लाल, इनाया पिता रमेश नादेड़ और सुमित पिता सुरेश की मौत हो गई।

दुर्घटना में घायल मासूम

इस दर्दनाक हादसे में तनीषा पिता राजेश मेहता, एगोशदीप श्रेयांश पिता राजेश मेहता, निहारिका, आदित्य, उमा, अनुष्का, सुमित, दर्शन, वीर, प्रियांशी, हिमांशु पर्व घायल हो गए।

ट्वीट कर दुख जताया

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button