हिन्दी न्यूज

गर्मियों में कैसे कम करें अपना बिजली बिल? How to reduce your electricity bill in summer?

How to reduce your electricity bill in summer? : गर्मियां शुरू होने वाली है। और गर्मियां शुरू होते ही फ्रिज, कूलर, एसी का इस्तेमाल शुरू हो जाता है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है। इनका इस्तेमाल ज्यादा होने लगता है। और साथ ही ज्यादा होने लगता है, हमारा बिजली बिल।

गर्मियों में इन अप्लायंसेज के लगातार इस्तेमाल से हमारा बिजली बिल काफी बढ़ जाता है। पर अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखें, तो अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप हर महीने आने वाले बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।

How to reduce your electricity bill in summer?

1-LED एलईडी बल्ब यूज़ करें

पुराने फिलामेंट बल्ब और सीएफएल ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। इसलिए आप अपने बल्ब को एलइडी से रिप्लेस करें। इससे आपका बिजली बिल काफी कम हो जाएगा। 100 वाट का फिलामेंट बल्ब 10 घंटे में एक यूनिट बिजली खर्च करता है, तो वही 15 वाट का सीएफएल 66.5 घंटे में एक यूनिट बिजली खर्च करता है। मगर एलइडी की बात करें तो एलईडी बल्ब 111 घंटे में एक यूनिट बिजली खर्च करता है।

2-इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की रेटिंग है जरूरी

कोई भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट या होम अप्लायंसेज खरीदते समय उसकी रेटिंग का जरूर ध्यान रखें। फाइव स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट बिजली की खपत कम करते हैं। इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर होती है, पर हर महीने आने वाला बिजली का बिल काफी कम हो जाता है।

3-24 डिग्री पर चलाएं AC 

गर्मियों में अपने ऐसी को 24 डिग्री पर सेट करें। इससे आपका रूम तो ठंडा रहेगा ही, आपके बिजली के बिल पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा एसी में टाइमर सेट कर दें, ताकि जब रूम ठंडा हो जाए तो एसी अपने आप बंद हो जाए।

4-स्विच ऑफ करने की आदत डालें

हम जब भी रूम से बाहर जाते हैं, तो अक्सर लाइट पंखा एसी या टेक्ट्रॉनिक गैजेट्स चलता हुआ छोड़ देते हैं। जिससे बिजली की खपत होती रहती है। पर यह सही नहीं है। जब इलेक्ट्रॉनिक प्लांसेस इस्तेमाल में ना हो, तो इन्हें स्विच ऑफ कर दें। इससे बिजली की काफी बचत होगी।

5-पावर स्ट्रिप का करें इस्तेमाल

अगर आप मल्टीपल गैजेट्स इस्तेमाल करते हैं, या एक साथ कई इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज चला रहे हैं, तो पावर स्ट्रिप का इस्तेमाल करें। ताकि जब यह प्रोडक्ट्स इस्तेमाल में ना हो, तो सब को एक साथ बंद किया जा सके। और फैंटम एनर्जी लॉस होने से बचा जा सके।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button