BeautyFESTIVALS

Skin Care Tips Holi 2023 : होली मे अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें ?

होली के दिन हम सब बच्चे बन जाते हैं। और फिर कहा भी तो गया है, 'बुरा ना मानो होली है।' पर ऐसे में त्वचा की देखभाल का क्या ?

Skin Care Tips Holi 2023 : Holi होली आने वाली है। वो होली ही क्या जो रंगों में डूब कर न खेली जाए।  होली के दिन हम सब बच्चे बन जाते हैं। और फिर कहा भी तो गया है, बुरा ना मानो होली है।’ पर ऐसे में त्वचा की देखभाल का क्या ? आजकल बाजार मे बिकने वाले केमिकल युक्त रंगों से हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में हम होली मे अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें ? (How to take care of your skin in Holi ?)

इस आर्टिकल मे हम होली से जुड़ी कुछ स्किन केयर टिप्स (Holi Skin Care Tips) लेकर आए हैं, ताकि आप अपनी त्वचा की फिक्र किए बिना होली खेल सकें।Skin Care Tips Holi 2023 : होली मे अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें ?

हाइड्रेटेड रहें  (Stay Hydrated)

सबसे पहले खुद को हाइड्रेटेड रखें, यह बहुत जरूरी है। हमें कुछ कुछ देर पर पानी, जूस, ग्लूकोज आदि पीते रहना चाहिए। पानी की कमी से स्किन डैमेज और सनबर्न का खतरा हो सकता है। होली के बाद स्किन काफ़ी रूखी और बेजान हो जाती है।

Join WhatsApp Group

आइस क्यूब से मालिश करें  (Massage with Ice Cube)

स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले आइस क्यूब से मालिश करें। क्योंकि ये सभी स्किन के पोर्स को बंद कर देता है। कम से कम 10 मिनट तक मालिश करने के बाद कोई मॉइस्चराइजर या सनस्क्रीन लगाएं।

मॉइस्चराइजर लगाएं  (Apply Moisturizer)

हमें अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए किसी अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। रंगों के प्रभाव से बचने में मॉइस्चराइजर बहुत यूजफुल होता है। ये हमारी त्वचा को जलन से बचाता है। यह चेहरे की ड्राईनेस को भी कम करने में भी मदद करता है।Skin Care Tips Holi 2023 : होली मे अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें ?

पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly)

पेट्रोलियम जेली त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर का काम करता है, और नमी बनाए रखता है। पेट्रोलियम जेली से मसाज करने से त्वचा की ड्राईनेस दूर होती है, और चेहरे पर चमक आती है। आप इसे गर्दन, कान के पिछले हिस्से और उंगलियों के बीच में भी लगा सकती हैं।

हाथ-पैरों में तेल लगाऐं  (Apply Oil)

होली मे हाथ व पैर के नाखूनों मे रंग भर जाता है। इस लिए अपने नाखूनों को काट कर नेल पेंट लगा लें। रंग को छूने से पहले हाथ व पैर के नाखूनों पर जैतून का तेल लगाएं। यह एक लेयर का काम करेगा। इससे आपके नाखून आसानी से खराब नहीं होंगे।

 

शबाना परवीन

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!