
Burhanpur Crime News : बुरहानपुर के नेपानगर तहसील के डवाली गांव के एक घर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने से क्षेत्र मे मातम फैल गयी। इसमें पति-पत्नी और तीन नाबालिग शामिल हैं। नेपानगर थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिवार की शारीरिक स्थिति खराब होने के कारण घटना सामने आया। युवक ने अपनी पत्नी और बच्चों का गला रेतने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक घर में किराना दुकान चलाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस आसपास के लोगों से परिवार के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या और आत्महत्या बीमारी के चलते हुई या फिर कोई और वजह रही। बीमारी थी या नहीं यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।