सिंगरौली

जियावन पुलिस की कार्यवाही से अवैध खनन माफियों में मचा हडकंप !

Singrauli News: वर्तमान में अवैध कारोबारियों व खनन माफियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में गठित टीम द्वारा विगत 24 घंटे में अवैध खनन माफियों के विरुद्ध रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम ढोंगा महान नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे सोनालिका ट्रेक्टर वाहन क्रमांक एम.पी.66 ए 6418 मय रेत लोड तथा ग्राम कारी महान नदी से बिना नंबर का सोनालिका ट्रेक्टर मय रेत लोड को पकडी गई दोनों ट्रेक्टरों के चालक मौके से फरार हो गये।

Also Read-सिंगरौली नगर निगम कमिश्नर के ड्राइवर की सड़क हादसे मे हुई मौत

उक्त वाहनों में लोड रेत अवैध तरीके से चोरी उत्खनन किये जाने पर धारा 379 ताहि. , 4/21 खनिज एक्ट के तहत दण्डनीय होने से रेत लोड वाहनों को जब्त कर अपराध सदर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। जियावन पुलिस व्दारा बीते कुछ दिनों में अवैध कारोबारियों /माफियों/नशा के विरुध्द कई कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस कार्यवाही से रेत/माफियो/नशा के अवैध कारोबारियो के बीच हडकंप मचा गया है।

सिंगरौली की खबरों के लिए यहा क्लिक करे- Singrauli News

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button