
मध्यप्रदेश सिंगरौली जिले के निवास पुलिस चौकी क्षेत्र गोपद को पर करते दो लोग बह गए। जिससे एक बाल-बाल बच गया और दूसरे बुजूर्ग की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें की पुलिस चौकी निवास क्षेत्र के गोपद नदी बिछुली घाट को पार करते समय बुधवार को शाम के समय झाडफ़ूक करने वाले दो ओझा बह गये। इस घटना में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी और दूसरा व्यक्ति किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल रहा। बुजूर्ग के मृत का शव गोपद नदी के किनारे करवाही गांव में मिला।
इस घटना के संबंध में निवास पुलिस से बात की गई तो पुलिस द्वारा बताया गया की हरिहरपुर निवासी जयलाल यादव पिता स्व.हिरई यादव उम्र 65 वर्ष एवं यज्ञ नारायण दोनों व्यक्ति 27 सितम्बर को ठाढ़ी पाथर गोपद नदी पार कर झाडफ़ूंक करने गये थे। जब दोनों शाम को करीब 4.30 बजे घर वापस आ रहे थे उसके बाद बिछुली घाट के गोपद नदी को पार कर रहे थे तभी दोनों बहने लगे।