खेल

IND vs BAN, World Cup 2023 : इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से रौंदा

IND vs BAN, ICC World Cup 2023 Highlights : गुरुवार को पुणे के मैदान में चल रहे इंडिया और बांग्लादेश के मैच में इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से हरा दिया, इसके साथ ही इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 256 रन बनाएं। बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने 82 गेंद पर सर्वाधिक 66 रन बनाया। इस प्रकार बांग्लादेश की टीम ने इंडिया के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा।IND vs BAN, World Cup 2023: India defeated Bangladesh by 7 wickets

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में ही 3 विकेट पर 261 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होने 97 बॉल पर 103 रन बनाए  और नॉट आउट रहे। यह उनके वनडे करियर का 48 वां शतक है। विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी ni विराट कोहली ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए।  केएल राहुल ने साझेदारी निभाते हुए 34 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद  34 रन बनाएं।

वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 40 गेंद में 7 चौके और 2 चौकों की मदद से 48 रन बनाएं, जबकि गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!