Indian Railway : चार्ट बनने के बाद भी टिकट कैंसिल हुआ तो मिलेगा पूरा रिफंड, जानिए पूरी प्रक्रिया

भारतीय रेलवे (Indian Railway) आवागमन का सबसे बड़ा माध्यम है। भारत में करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन (Train) से सफर करते हैं। इंडियन रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर अपने नियमों में बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है, कि Indian Railway चार्ट बनने के बाद भी टिकट कैंसिल होने रिफंड इश्यू करता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है, कि भारतीय रेलवे ( Indian Railway) बिना यात्रा या आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों को कैंसिल करने पर रिफंड इश्यू करता है। इस स्थिति में अगर आप अपना पैसा वापस पाना चाहते हैं, तो आपको टिकट डिपाजिट रसीद यानी टीडीआर (TDR) भरकर जमा करना होगा।

आइए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप (Step By Step) जानते हैं, कि कैसे आप चार्ट बनने के बाद भी टिकट कैंसिल होने पर पूरा पैसा वापस पा सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले इंडियन रेलवे (Indian Railway) की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा।
  2. अब आप होम पेज पर दिए गए My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू में जाकर My Transaction के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. यहां जाने पर आपको फाइल File TDR का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करके आपको अपना TDR भरना होगा।
  5. अब आपको, जिस व्यक्ति के नाम से टिकट बुक किया गया था उसकी पूरी जानकारी दिखाई देगी।
  6. इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको पीएनआर नंबर (PNR) ट्रेन नंबर, कैप्चा कोड डालकर कैंसिल के बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  7. इसके बाद आपको Submit का बटन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
  8. अब ओटीपी (OTP) डालकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  9. अगले स्टेप में आपको PNR डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा।
  10. इसके बाद टिकट कैंसिल के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा
  11. अगले स्टेप में आपको रिफंड (Refund) की राशि शो होगी।
  12. इसके बाद आपने जिस मोबाइल नंबर से टिकट बुक किया था, उस पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा।
  13. इस मैसेज में पीएनआर (PNR) और रिफंड (Refund) की पूरी जानकारी होगी।
Exit mobile version