Indo Western Dress : ये ट्रेंडी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के लेटेस्ट डिज़ाइन आपको देंगे रॉयल और परफेक्ट लुक

Indo Western Dress : किसी भी खास मौके पर नए कपड़े पहनने की परंपरा हमेशा बरकरार रहती है। शादी हो, पार्टी हो या फंक्शन या फिर कोई और सेलिब्रेशन, आजकल हर किसी में भीड़ से अलग दिखने की होड़ लगी हुई है। कुछ महिलाएं पारंपरिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो कुछ को वेस्टर्न कपड़ों का खास आकर्षण होता है। वैसे तो कपड़ों को लेकर सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है। ऐसा होता है।
Floral Gown
इन सबके बीच कई महिलाएं इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि इस तरह की ड्रेस आपको ट्रेडिशनल लुक देती हैं, ये आपको नए जमाने और ट्रेंड के साथ चलने में मदद करती हैं। बाजार में इन दिनों कई तरह की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस मौजूद हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस का कुछ खास कलेक्शन लेकर आए हैं।
Peach Indo Western Dress
आड़ू रंग की इस खूबसूरत ड्रेस से आपको पहली नजर में प्यार हो जाएगा। यह एक इंडो वेस्टर्न पोशाक के रूप में एक आदर्श डिजाइन है क्योंकि इसे गाउन और साड़ियों के डिजाइन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस ड्रेस को जॉर्जेट फैब्रिक के पल्लू के साथ सिल्क फैब्रिक से तैयार किया गया है। पूरी ड्रेस में आपको बड़े-बड़े रंग-बिरंगे फूल मिल जाएंगे। साथ ही इसके टॉप और दुपट्टे पर फ्लोरल पैच वर्क किया गया है। इसमें रेशम, फीता और पत्थर के काम के उत्कृष्ट पैटर्न हैं।
White Dress
अगर आप किसी कॉन्सर्ट या फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं तो आप इस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं। यह ड्रेस देखने में बेहद आकर्षक लगती है। इसमें मिरर वर्क के साथ पफी स्लीव्स हैं। वी नेक लाइन उसी ड्रेस में रखी जाती है जिसमें एम्ब्रायडरी वर्क हो। खुले बालों और स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ आप इस आउटफिट के साथ बहुत अच्छी लग सकती हैं।
इस पोशाक में आप किसी भी पार्टी की जान बन जाएंगी। पूरी पोशाक सादे सफेद कपड़े से बनी है। इसके नेकलाइन और पल्लू पर मिरर वर्क किया गया है। इसके स्लीव्स और इन पर किया गया कट वर्क कमाल का है। इस ड्रेस का डिजाइन काफी यूनिक है। पार्टी से लेकर आउटिंग तक पहना जा सकता है।