Indo-Western Dress : मॉडर्न और ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए पहने ये डिज़ाइनर इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, देखें डिजाइन

Indo-Western Dress : आज का कलेक्शन लड़कियों के लिए बहुत ही खास होने वाले है, क्योंकी आज के इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही खूबसूरत गाउन दिखाने वाले है जिन्हें आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती है। कपड़ों को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी पसंद होती है। कई महिलाएं इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि ऐसी ड्रेस आपको पारंपरिक लुक तो देती ही हैं, साथ ही ये आपको नए जमाने और ट्रेंड के साथ चलने में भी मदद करती हैं। इन दिनों बाजार में इंडो-वेस्टर्न कपड़ों की भरमार है। ऐसे में आज हम आपके लिए इंडो वेस्टर्न कपड़ों का कुछ खास कलेक्शन लेकर आए हैं। तो चलिए देखते है ये शानदार कलेक्शन।
Embroidered Gown
काई कलर की इस खूबसूरत ड्रेस को देखने के बाद आपको पहली नजर में ही इससे प्यार हो जाएगा। यह इंडो-वेस्टर्न परिधान के रूप में एक आदर्श डिज़ाइन है । इस गाउन में मिरर वर्क है जिस वजह से बहुत ही आकर्षक लग रहा है।
Indo-Western Dress
अगर आप किसी कॉन्सर्ट या फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं तो इस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं। ये ड्रेस काफी आकर्षक लग रही है। वही इस ड्रेस में एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ वी नेक लाइन है। इस आउटफिट के साथ आप खुले बाल और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ बेहतर दिख सकती हैं। इसे पहनकर आप एक परी की तरह नजर आएँगी।
Maroon Gown Dress
इस ड्रेस को पहनने के बाद आप किसी भी महफिल की जान बन जाएंगी। पूरी पोशाक चमकीले नेट कपड़े से बनी है। इसमें नेकलाइन वी आकार की है। इसमें सेक्विन वर्क है। इस ड्रेस का डिजाइन काफी यूनिक है। इसे पार्टी से लेकर, आपनी सगाई में भी पहन सकती है।