
Indo-Western Dresses : किसी भी खास मौके पर नए कपड़े पहनने की परंपरा हमेशा बरकरार रहती है। शादी हो, पार्टी हो या फंक्शन या फिर कोई और सेलिब्रेशन, आजकल हर किसी में भीड़ से अलग दिखने की होड़ लगी हुई है। कुछ महिलाएं पारंपरिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो कुछ को वेस्टर्न कपड़ों का खास आकर्षण होता है। वैसे तो कपड़ों को लेकर सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है। ऐसा होता है। इन सबके बीच कई महिलाएं इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि इस तरह की ड्रेस आपको ट्रेडिशनल लुक देती हैं, ये आपको नए जमाने और ट्रेंड के साथ चलने में मदद करती हैं। बाजार में इन दिनों कई तरह की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस मौजूद हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस का कुछ खास कलेक्शन लेकर आए हैं।
Red Indo Western Dhoti Set
इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए महिलाएं ज्यादातर धोती पैंट पहनना पसंद करती हैं। यह खूबसूरत ड्रेस पहनने में भी काफी कंफर्टेबल है। अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिन्हें डार्क कलर के कपड़े पहनना पसंद है तो आप इस खूबसूरत ड्रेस को चुन सकती हैं। इस ड्रेस को ब्लू और रेड कलर कॉम्बिनेशन से तैयार किया गया है। इसके ऊपरी भाग में पत्थर का काम है, जबकि निचला भाग धोती शैली में बना है। इस आउटफिट को आप हाई हील्स के साथ पेयर कर सकती हैं।
Yellow Indo Western Dress
यह खूबसूरत ऑउटफिट लहंगा और ड्रेस का कॉम्बिनेशन है। इसे दो तरह के फैब्रिक को मिलाकर बनाया जाता है। इस ड्रेस के स्कर्ट पर आपको पोल्का प्रिंट नजर आएगा। इसके साथ एक बेल्ट भी जुड़ी हुई है। वहीं इसके नेकलाइन पर खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है। आप चाहें तो इस आउटफिट को अपनी फ्रेंड के हल्दी फंक्शन में पहन सकती हैं। लुक को पूरा करने के लिए हैवी ईयररिंग्स और व्हाइट ब्रेसलेट्स लगाएं।
Crop Top Set And Jacket
महिलाओं के लिए क्रॉप टॉप, जैकेट स्टाइल की ड्रेस काफी आकर्षक होती है क्योंकि इसे पहनने से आपका स्टाइल और लुक पूरी तरह से बदल जाता है। इन ड्रेसेस की बनावट की वजह से महिलाएं इन्हें ज्यादा पसंद करती हैं। इस इंडो वेस्टर्न आउटफिट में आपको ऊपर और नीचे एक जैसा कलर दिया जाएगा वहीं इसका अपर जैकेट एंबी प्रिंट के साथ मिंट कलर में आता है। यह ड्रेस उत्सव और पार्टी के अवसरों के लिए एकदम सही होगी।