IPL 2023 : आखरी 5बॉल में लगातार 5 छक्के ठोकने वाले KKR टीम के रिंकू को सुनिए
IPL 2023: Listen to Rinku of KKR team who hit 5 consecutive sixes in the last 5 balls.

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का 13वां लीग मैच काफी रोमांचक रहा। दरअसल, 5बॉल में लगातार 5 छक्के Six ठोककर कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत अपने नाम कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 205 रन के लक्ष्य को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
5बॉल में लगातार 5 छक्के Six ठोकने वाले रिंकू सिंह को सुनिए
#Rinku was born
In a poor farmer family 😭Her dad so many struggles to live
But today rinku singh so proud of you hats off you 👏👏👏
All the best for your future#GTvsKKR #RinkuSingh pic.twitter.com/kXlDmST6L9
— Raghavendra_official (@vallepuraghav) April 10, 2023
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, जहां रिंकू सिंह ने पहली गेंद पर एक रन लेकर अगली 5बॉल में लगातार 5 छक्के Six ठोककर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। इस मैच में रिंकू सिंह की 21 गेंदों पर 48 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली थी। केकेआर को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे और इस गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
who edit this video i dont know….!!!
Lord RINKUUUUU 🔥💪🏻💥
Remember The Name Lord Rinku 👑
RINKU #PATHAAN Ka Baccha #ShahRukhKhan𓀠 #Rinku #KKRvGT pic.twitter.com/WhurEiPupI— Saqqu_Srk𓀠 (@saquib_srkian2) April 10, 2023