Tech

Samsung के लेटेस्ट E7 AMOLED डिस्प्ले में धूम मचाने आया iQoo 12 Pro

iQoo 12 Pro : Vivo का सब-ब्रांड iQoo अपने होम मार्केट चीन में एक नई स्मार्टफोन iQoo 12 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन iQoo 12 Pro मॉडल के बारे में जानकारी सामने आ रही है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक iQoo 12 Pro मॉडल में सैमसंग का नवीनतम E7 AMOLED डिस्प्ले है।

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डिस्प्ले 144Hz की ताज़ा दर के साथ 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ कर्व्ड एज डिस्प्ले  दिया गया है।इस आगामी iQoo 12 Pro को IP68 रेटिंग से यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से काफी हद तक सुरक्षित रहेगी। इससे पहले एक रिपोर्ट में पता चला था कि आगामी IQoo डिवाइस में 16GB तक रैम होगी और इसमें नवीनतम और सबसे शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा।

इस स्मार्टफोन में 5400 mAH की बड़ी बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। iQoo 12 Pro में 50MP और 64MP के दो कैमरा सेंसर दिया है जिसमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी शामिल है। यह फोन चीन में लॉन्च होने के बाद अब भारत में आने की उम्मीद है जो Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में कम कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!