झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट के अंदर बड़ा धमाका हुआ। विस्फोट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्लांट में गैस रिसाव के बाद आग लगने के बाद श्रमिकों को तुरंत वहां से निकाला गया।
आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। घटना सुबह 10:20 बजे की बताई गई है। घटना आईएमएमएम कोक प्लांट की छठी और सातवीं बैटरी में हुई। घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए।
#WATCH Jharkhand | A fire broke out in a Coke plant of Tata Steel Factory in Jamshedpur due to an alleged blast in a battery. Five fire tenders at the spot, 2 labourers reportedly injured. pic.twitter.com/Y7cBhVSe1A
— ANI (@ANI) May 7, 2022
बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग
नुकसान की मात्रा का पता नहीं चल सका है। मौके पर बड़ी संख्या में दमकल, स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियां और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।