होली पर बदसलूकी की शिकार जापानी महिला ने छोड़ा भारत, जानिए पुरी कहानी
होली के मौके पर लड़कों के एक समूह ने एक जापानी महिला को जबरदस्ती रंग लगाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस के मुताबिक, महिला जापानी पर्यटक है, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज में रहती थी और अब बांग्लादेश चली गई है।

बुरा न मानों होली है कहकर ऐसी घृणित कृत को नजरअंदाज करना शायद स्वस्थ्य समाज के लिए ठीक न हों । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक जापानी महिला (Japanese Woman) को कुछ लड़के जबरदस्ती रंग लगा रहे हैं, बदतमिजी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद सख्त कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली महिला कमीशन की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने ट्वीट कर लिखा की, होली पर विदेशी नागरिकों के साथ यौन उत्पीड़न के बेहद विचलित करने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। मैं दिल्ली पुलिस को इन वीडियो की जांच करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए नोटिस जारी कर रही हूं। शर्मनाक व्यवहार।
#UPDATE | The video pertains to the area of PS Pahar Ganj & pertains to the day of Holi. The girl is a Japanese tourist who was staying at Paharganj and has now left for Bangladesh. The girl has not made any complaint/call to Delhi Police or to Embassy: Delhi police
— ANI (@ANI) March 11, 2023
खबरों के मुताबिक, होली के मौके पर लड़कों के एक समूह ने एक जापानी महिला को जबरदस्ती रंग लगाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस के मुताबिक, महिला जापानी पर्यटक है, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज में रहती थी और अब बांग्लादेश चली गई है।
Action has been initiated against them under DP Act, however, further legal action will be decided on merits and in accordance with the complaint by the girl, if any: Delhi police
— ANI (@ANI) March 11, 2023