
Jawan Box Office : शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है जिसने फैन्स के ऊपर जादू कर दिया है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त क्रेज है। जवान फिल्म ने पहले ही दिन कमाई में ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दी है। इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज के साथ ही ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जो अब तक कोई नहीं कर पाया है।
‘जवान’ फिल्म के बड़े रिकॉर्ड (Big records of ‘Jawan’ movie)
- ‘जवान’ ने एडवांस टिकट सेल्स में एक मिलियन से ज्यादा टिकटें बेचीं और ऐसा करने वाली ये बॉलीवुड की दूसरी फिल्म है।
- शाहरुख खान की यह फिल्म ओपेनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
- यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन की है।
- इस फिल्म की हिंदी वर्जन में 60 करोड़ की कमाई हो सकती है।
- ‘जवान’ फिल्म के अलावा इतना बिजनेस अब तक किसी भी फिल्म ने नहीं किया है।
- ‘जवान’ USA में अपनी ओपेनिंग पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
- इस फिल्म ने अमेरिका में 33 हजार टिकट बेचे हैं।
- रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ इस वीकेंड पर 400 करोड़ के क्लब में शामिल होकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रच देगी।
‘जवान’ में किंग खान के साथ है गर्ल गैंग (Girl gang with King Khan in ‘Jawan’)
शाहरुख खान ‘जवान’ फिल्म एक्शन-ड्रामा के कई रूप में देखने को मिली है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेसेस की एक गैंग हैं। जिसमें नयनतारा एक पुलिसावाले के रोल में उनके साथ लीड रोल में हैं तो वहीं प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा का भी अहम किरदार है। इसके अलावा रिद्धि डोगरा ने शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया है।