
Jewelery Collection : शादियों सीजन कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है ऐसे में हर महिला अपने लुक्स को निखारने के लिए सोच रही होंगी। ज्वेलरी सोलह श्रृंगार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। शादी या किसी ख़ास फंक्शन में कौन सी ज्वेलरी पहनकर जाए इस बात को लेकर हमेशा कंफ्यूज रहती है। आजकल मार्केट में बहुत से ज्वेलरी आ गए है जो आपके लुक्स को निखारने में मदद करेंगे। आज हम आपके लिए ज्वेलरी के कुछ बेहतरीन डिज़ाइन लेकर आये है जो आपको बेहद पसंद आने वाला है।
सोने का पेंडेंट (Gold Pendant)
पीले सोने का पेंडेंट किसी भी हल्के समारोह में आपके लुक को अलग बना देगा।
जावेरी पर्ल (Zaveri Pearl)
अगर आपके एथनिक आउटफिट काफी बेसिक हैं और आप उनके लुक को निखारना चाहती हैं, तो जवेरी पर्ल्स के इस ज्वेलरी सेट का इस्तेमाल करना आपके लिए जरूरी है।
शोल्डर डस्ट इयर रिंग्स (Shoulder Dust Earring)
अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं और हैवी और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इन ईयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। इस लुक के लिए आपको कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
सोने की बालियां (Gold Earring)
अगर आप एक अच्छे इयररिंग की तलाश में हैं तो आप इन गोल्ड टोन मेटल इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। अगर आपका ब्लाउज हाई नेक है तो आप ये ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।
कंगन (Bracelet)
गोल्डन कलर का यह ब्रेसलेट आपकी खूबसूरती बढ़ा सकता है। इस गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट को आप ऑफ-वेस्टर्न या किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
अंगूठी (Rings)
यह रिंग बेहद सिंपल के साथ-साथ क्लासी लुक भी देती है। अगर आप अच्छी क्वालिटी और अच्छी फिनिशिंग रिंग चाहते हैं तो इसे ट्राई कर सकते हैं। यह आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा।