Fashion

Jewellery Design : सिल्क और बनारसी साड़ियों के साथ पहनें ये खूबसूरत ज्वेलरी सेट, मिलेगा आकर्षक लुक

Jewellery Design : सही आभूषण चुनकर रेशम की साड़ी को निखारा जा सकता है। आमतौर पर महिलाओं को गहने चुनने में दिक्कत आती है। सही आभूषणों का चयन आपकी खूबसूरत सिल्क साड़ी के लुक को बढ़ा सकता है और गलत चयन इसे बिगाड़ सकता है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपको किसी भी तरह की सिल्क साड़ी के साथ किस तरह की ज्वेलरी चुननी चाहिए।

Oxidised Peacock Shaped Jewellery Set

Jewellery Design : सिल्क और बनारसी साड़ियों के साथ पहनें ये खूबसूरत ज्वेलरी सेट, मिलेगा आकर्षक लुक

पीकॉक डिजाईन वाला ये ऑक्साइड ज्वेलरी सेट बहुत ही खूबसूरत दिख रहा है । इसे आप शादी या पार्टी जैसे मौको पर पहनकर आकर्षक लुक पा सकती सकती है। इस खूबसूरत पीकॉक ऑक्साइड ज्वेलरी सेट को आप ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More 

Pearl Jewellery Set

Jewellery Design : सिल्क और बनारसी साड़ियों के साथ पहनें ये खूबसूरत ज्वेलरी सेट, मिलेगा आकर्षक लुक

मोती एक ऐसा आभूषण है जिसका फैशन कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता। इसे आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। साड़ी के साथ मोती का हार और भी खूबसूरत लगता है। आपको बता दें कि मोती ऑक्साइड नेकलेस काफी लोकप्रिय हैं। आप चाहें तो इसके साथ चोकर नेकलेस भी कैरी कर सकती हैं। इस खूबसूरत पर्ल ऑक्साइड ज्वेलरी सेट को आप ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More 

Oxidised Ghungroo Beaded Choker Jewellery Set

Jewellery Design : सिल्क और बनारसी साड़ियों के साथ पहनें ये खूबसूरत ज्वेलरी सेट, मिलेगा आकर्षक लुक

इस खूबसूरत ऑक्साइड घुंघरू बीड्स ज्वेलरी सेट को किसी भी ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती है। ये आपको बहुत ही क्लासी और एलिगेंट लुक देगा। ये सिल्क साड़ी के साथ और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। इस खूबसूरत घुंघरू बीड्स ऑक्साइड ज्वेलरी सेट को आप ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!