
Jhumka Design : कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है। दिवाली आने से पहने महिलाए अपने लिए बहुत सी शॉपिंग करती है, फेस्टिव सीजन में अक्सर महिलायें अपने ज्वेलरी खरीदना पसंद करती है। अगर आप भी इस सीजन अपने लिए इयररिंग की बेहतरीन डिज़ाइन को तलाश कर रही है तो आज हम आपको इयररिंग के कुछ शानदार डिज़ाइन के बारे में बताने और उनकी तस्वीर दिखाने जा रहे है। इन दिनों ईयररिंग्स ही ट्रेंड में हैं यानी अगर आप इसके साथ नेकलेस नहीं भी पहनती हैं तो भी लुक बहुत अच्छा लगता है।
ट्रिपल झुमका ईयररिंग्स (Triple Jhumka Earring)
ये ट्रिपल झुमका ईयररिंग्स अपने आप में इतने परफेक्ट हैं कि इसके साथ नेकलेस पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ती। एथनिक वियर के साथ अच्छा लगता है।
मोती ऑक्सीडाइज़्ड झुमके (Pearl Oxidized Jhumka)
ये मोती ऑक्सीडाइज़्ड झुमके न केवल साड़ी के साथ अच्छे लगते हैं बल्कि सलवार सूट के साथ भी उतना ही अद्भुत लुक दे सकते हैं।
ट्विस्टेड हूप इयररिंग्स (Twisted Hoop Earring)
ये ट्विस्टेड हूप इयररिंग्स गोल्डन शेड में होने के साथ कंटेम्परेरी लुक देते हैं। इसे वेस्टर्न और एथनिक दोनों स्टाइल में कैरी किया जा सकता है।