Jhumkha Earrings : झुमका एक ऐसा इयररिंग है जिसे आप साड़ी, सूट और लहंगा सभी के साथ पहन सकती है ये आपके लुक को ख़राब भी नही करता है। बल्कि ये आपको बहुत ही क्लासी और ट्रेडिशनल लुक देता है और साथ आप इसे अपने ऑउटफिट के रंग के हिसाब से चुन भी सकती है। आज के समय में आपको बाजार में कई तरह के डिज़ाइन डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। आज हम आपके लिए उन्ही डिज़ाइन में से कुछ खास डिज़ाइन चुन कर लाये है जिन्हें देखते ही आपको उनसे प्यार सा हो जायेगा। आज हम आपको तीन अलग -अलग डिज़ाइन के झूमक इयररिंग्स दिखने वाले है जो आपको बहुत ही ज्यादा पसदं आने वाले है। तो चलिए आपको दिखाते है खूबसूरत झुमका इयररिंग्स का ये कलेक्शन।
Suryakanthi Jhumka
अगर आप सिंपल और कुछ यूनिक ईयररिंग्स की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप सूर्यकांति झुमका को रोजमर्रा की पोशाक के रूप में आसानी से पहन सकती हैं। ये आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा सकते हैं। विशेष रूप से यदि आप बहुत भारी और भड़कीले झुमके नहीं पहनना चाहते हैं, तो छोटे सनबर्स्ट झुमके डिज़ाइन आपके लिए सही विकल्प हैं।
Kashmiri Earrings
कश्मीरी झुमके बहुत खूबसूरत लगते हैं। इन्हें परतों में डिज़ाइन किया गया है। इनमें एक या दो परतें होती हैं जो कान के पीछे लटकती हैं। इसमें आपको छोटे और लंबे दोनों डिजाइन मिलेंगे। आप त्योहार के हिसाब से इन ईयररिंग्स का डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें आपको सोने के साथ-साथ मोती और कुंदन का काम भी आसानी से मिल जाएगा।
Meenakari Earrings
मीनाकारी इयररिंग्स की सबसे खूबसूरत बात उनका रंग है। पहनने पर यह आपको हमेशा क्लासी लुक देता है। बाजार में आपको इन ईयररिंग्स की काफी वैरायटी मिल जाएगी। ऑर्डर पर बनाया जा सकता है या बाज़ार से खरीदा जा सकता है। साथ ही आप इन्हें सलवार सूट और साड़ी के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं।