Jhumka Earrings : दिवाली के खास मौके पर सभी लड़कियां एथनिक ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। वैसे इन दिनों फेस्टिव सीजन में इंडो-वेस्टर्न भी काफी ट्रेंड में है। अगर आप किसी भी आउटफिट में अच्छा दिखना चाहती हैं तो आपको उसे स्टाइल करने के तरीके पर खास ध्यान देना चाहिए। खासतौर पर इस बात पर ध्यान दें कि आप अपने आउटफिट के साथ किस तरह की एक्सेसरीज कैरी करती हैं। कपड़े और सहायक उपकरण दोनों आपके शरीर के प्रकार और नवीनतम स्टाइलिंग रुझानों से मेल खाते हैं। इयररिंग्स वेस्टर्न और इंडियन दोनों स्टाइल में आपके लुक को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट करते हैं। यहां हम आपको इयररिंग के कुछ डिजाइन बता रहे हैं जिन्हें आप दिवाली के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।
Silver-Toned Dome Shaped Jhumka Earrings
इस खूबसूरत ऑक्साइड सिल्वर इयरिंग को अनारकली सूट और साड़ी के साथ पहन सकती है साथ ही आप इसे लहंगा के साथ भी पहन सकती है। इस दिवाली खुबसुरत लुक पाने के लिए इस सुन्दर से इयररिंग को ट्राई जरुर करें। अगर आपको ये खूबसूरत ऑक्साइड सिल्वर डॉम इयररिंग पसदं आया तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More
Silver-Toned Dome Shaped Jhumka Earrings
ये सिल्वर टोन डॉम इयररिंग बहुत ही आकर्षक लग रहा है। इसे आप दिवाली जैसे खास मौको पर पहन सकती है और आकर्षक लुक प् सकती है । इसके बहुत ही सुन्दर डिज़ाइन बनाया गया है । अगर आपको ये खूबसूरत ऑक्साइड सिल्वर डॉम इयररिंग पसदं आया तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More
Black & White Dome Shaped Jhumka
इस ब्लैक एंड वाइट डोम ऑक्साइड इयररिंग्स में मिरर वर्क किया है और निचे पर्ल डिज़ाइन भी है। यह एक बहुत ही खूबसूरत झुमका है। अगर आपको ये खूबसूरत ऑक्साइड सिल्वर डॉम इयररिंग पसदं आया तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More