Tech

Jio cheapest plan : Jio का सबसे सस्ता 1 रुपये वाला प्लान, ग्राहकों को मिलेगी 30 दिनों की वैलिडिटी

Jio cheapest recharge plan : Jio अपने ग्राहकों के लिए नए सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) ला रहा है। यहां हम आपको Reliance Jio के सबसे सस्ते 1 रुपये प्लान के बारे में बता रहे हैं। यह प्लान My Jio पर भी उपलब्ध है। यह प्लान सिर्फ उनके लिए है जो अपना सिम एक्टिव (Active) रखना चाहते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के फायदों के बारे में।

Jio के 1 रुपये प्लान के फायदे

Jio का 1 रुपये प्लान 30 दिनों की वैधता प्रदान करता है। 100 MB हाई स्पीड डेटा (High Speed Data) उपलब्ध है। इस प्लान के साथ, जब 100 MB Data की सीमा समाप्त हो जाती है, तो इंटरनेट की गति घटकर 60 Kbps हो जाएगी। इस प्लान में कॉलिंग (Calling) और मैसेजिंग (Messaging) की सुविधा नहीं दी गई है। इसका मतलब है कि आप इस प्लान के जरिए अपने सिम को एक्टिव रख सकते हैं। यह प्लान सिर्फ उन्हीं लोगों के काम आएगा जो अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं। आप इसके साथ कॉल नहीं कर सकते। यह Jio का सबसे सस्ता प्लान है।

Jio का 119 रुपये का प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan)

जियो के 119 रुपये प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है। 209 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है, यानी यूजर्स को 21GB डेटा मिलेगा। वहीं किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) भी मिलती है। इस प्लान में रोजाना 300 SMS मिलते हैं। Jio ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी उपलब्ध है, जिसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud शामिल हैं। फायदे के मामले में यह प्लान काफी सस्ता है।

Airtel के 155 बेहतरीन प्लान

Airtel का सबसे सस्ता Sms प्लान 155 रुपये का है, जो यूजर्स को 24 दिनों की Validity देता है। इस प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) और 300 SMS मिलते हैं। यह प्राइम वीडियो फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स (Free Hello Tunes) और विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

Google News

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!