
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘Zwigato’17 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है। कपिल पहली बार गंभीर किरदार मे नजर आने वाले हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही कपिल के पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई है। पर कॉमेडियन ने इन सभी ऑफर्स को नकार दिया है।
एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कपिल ने कहा, कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद से उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर आए। जिनमें उन्हें गंभीर भूमिकाएं निभानी थी। लेकिन उन्होंने इन सभी प्रस्तावों को नकार दिया। उनका कहना है, कि वह सिर्फ वही फिल्में करते हैं, जिसकी कहानी उनके दिल को छूती है। वह सिर्फ पैसे कमाने के लिए फिल्में नहीं करना चाहते। इसके बाद वो अपने चिर परिचित मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘मैंने बहुत कमाया है मैं बहुत अमीर हूं’।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही कपिल सुर्खियों में छाए हुए हैं । फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। दर्शक मूवी के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। zwigato फिल्म में कपिल पहली बार गंभीर किरदार में नजर आएंगे। अपने मजाकिया अंदाज और बड़बोले पन की वजह से कपिल एक कॉमेडियन के तौर पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं । अब देखना यह है, कि कपिल का गंभीर अंदाज़ लोगों के दिलों को छू पाता है, या नहीं।
जानी-मानी अभिनेत्री नंदिता दास ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, zwigato एक ऐसे मिडिल क्लास आदमी की कहानी है, कोरोना महामारी के दौरान जिसकी नौकरी चली जाती है। अपना परिवार चलाने के लिए वह एक फूड डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता है। वो और उसकी पत्नी परिवार बचाने के लिए की तरह संघर्ष करते हैं।