Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Latest Blouse Design : ब्लाउज के बेहतरीन डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक, देखे डिज़ाइन

Latest Blouse Design : माधुरी दीक्षित एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी अदाओं के लोग आज भी दीवाने हैं। माधुरी की साड़ियां और लहंगे तो खास हैं ही, साथ ही उनके ब्लाउज के डिजाइन भी इतने कमाल के हैं कि आप कहेंगे ‘क्या डिजाइन है’। माधुरी दीक्षित हमेशा से ही अपने ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। वह अपने ब्लाउज में वेस्टर्न टच लाती हैं, जो उनकी साड़ियों और लहंगे के लुक को निखारता है। तो देर किस बात की, आइए आज एक नजर डालते हैं माधुरी दीक्षित के टॉप ब्लाउज डिजाइन पर।

Latest Blouse Design : ब्लाउज के बेहतरीन डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक, देखे डिज़ाइनकोल्ड शोल्डर ब्लाउज

अब तक कोल्ड शोल्डर ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट्स में ही देखा गया है। लेकिन माधुरी दीक्षित ने इस डिजाइन को अपनी साड़ियों का हिस्सा बनाया। तो माधुरी दीक्षित का यह कोल्ड शोल्डर ब्लाउज बहुत ही शानदार है।

Latest Blouse Design : ब्लाउज के बेहतरीन डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक, देखे डिज़ाइनबीडेड एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज

आपने कढ़ाई वाले ब्लाउज तो बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या आपने ब्लाउज पर कढ़ाई के साथ-साथ मोतियों का इस्तेमाल भी देखा है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो माधुरी दीक्षित का यह ब्लाउज़ देखें। यह गहरे नीले रंग का ब्लाउज है, जिस पर लाल और बेज रंग की कढ़ाई की गई है। इस स्लीवलेस ब्लाउज में स्लीव्स से लेकर नीचे तक कलरफुल बीडिंग है, जिससे इस ब्लाउज का लुक कई गुना बढ़ जाता है।

Latest Blouse Design : ब्लाउज के बेहतरीन डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक, देखे डिज़ाइनपफ स्लीव ब्लाउज

फ्रॉक और टॉप में आपको पफ स्लीव्स देखने को मिलेंगी, लेकिन हमेशा की तरह इस वेस्टर्न लुक को माधुरी दीक्षित अपने ब्लाउज में लेकर आई हैं। उन्होंने साड़ी पर पोल्का डॉट्स वाले रंग के ही कपड़े का ब्लाउज बनवाया। पफ स्लीव्स इस साड़ी को इंडो-वेस्टर्न लुक देती हैं।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV