
Latest Sharara Design : फेस्टिव वियर हो या फैंसी ड्रेस, कुर्तियां और शरारा सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। आपको अलग-अलग रंगों और डिजाइनों में कई शरारा डिजाइन मिल जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कौन से डिजाइन सबसे दिलचस्प और ट्रेंडिंग हैं?
Chanderi Sharara Suit Set
चंदेरी फैब्रिक से बना ये पर्पल सूट आपको रॉयल लुक देगा। इस कुर्ती पर बेहतरीन काम की वजह से आपको इसके साथ नेकलेस पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी। अगर आप फिर भी ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो चोकर्स ट्राई कर सकती हैं।
Black Sharara Suit Set
ब्लैक कलर के इस शर सूट को रेड कलर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है। नाइट पार्टी के लिए इस तरह का सूट आपके लुक में चार चांद लगा देगा। बंधनी प्रिंट दुपट्टा होने के कारण यह आपको एक फैंसी लुक देगा।
Embroidered Sharara Set
यह पैटर्न फैंसी शारा डिजाइनों में भी उत्कृष्ट है। शॉर्ट कुर्ती और स्पेशल शारा का ये कॉम्बिनेशन कमाल का है। लॉन्ग ईयरिंग्स के साथ यह सूट और भी खूबसूरत लगेगा।