Fashion

Latkan Designs : सिंपल ब्लाउज को डिज़ाइनर बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये खूबसूरत डिजाइन वाले लटकन

Latkan Designs : किसी भी लुक को खास बनाने के लिए लेटेस्ट फैशन और उसकी स्टाइलिंग का खास ख्याल रखना जरूरी है। ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो कई जगहों पर डोरियों का इस्तेमाल किया जाता है और इन डोरियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए इन पर अलग-अलग तरह के लटकन का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ खास डिजाइन के पेंडेंट दिखाने जा रहे हैं जो आपके ट्रेडिशनल लुक को बढ़ाएंगे। ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए हम आपको कुछ सिंपल स्टाइलिंग टिप्स भी बताएंगे।

Flower Design Latkan

Latkan Designs : सिंपल ब्लाउज को डिज़ाइनर बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये खूबसूरत डिजाइन वाले लटकन

अगर आपको एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो आप नेट फैब्रिक को फ्लोरल डिजाइन में काटकर इस तरह का डिजाइन वाला पेंडेंट खुद बना सकती हैं। इस तरह के पेंडेंट को आप प्लेन ब्लाउज या हैवी वर्क वाले लहंगे के साथ पहन सकती हैं। इसका वजन भी दूसरे पेंडेंट से काफी कम है।

Mirror Work Latkan Design

Latkan Designs : सिंपल ब्लाउज को डिज़ाइनर बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये खूबसूरत डिजाइन वाले लटकन

अगर आप हैवी डिजाइन वाले वर्क वाले पेंडेंट से अपने लुक को स्टाइल करना चाहती हैं तो आप मिरर से जड़ी एक डोरी बनवा सकती हैं और उसमें मिरर डिजाइन वाला हैंडमेड पेंडेंट लगा सकती हैं। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसमें पर्ल पेंडेंट लगा सकती हैं। इस तरह के पेंडेंट को आप सभी कलर के कपड़ों के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Leaf Cut Rani Pink Latkan

Latkan Designs : सिंपल ब्लाउज को डिज़ाइनर बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये खूबसूरत डिजाइन वाले लटकन

इस तरह के हैवी पेंडेंट बहुत ही फैंसी लुक देने में मदद करते हैं। हम आपको बताते हैं कि इस तरह के डिजाइन वाले पेंडेंट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। आप इन लटकनों को लहंगे की स्कर्ट के किनारों पर लगी डोरियों पर भी लगा सकती हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!