Fashion

Lehenga Choli Design : बेहद फैंसी और डिजाइनर है ये लहंगा – चोली, देखें डिज़ाइन

Lehenga Choli Design : सर्दी आते ही शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है। और इस मौसम के आते ही हमें खुशी के साथ-साथ थोड़ी टेंशन भी महसूस होने लगती है। अब जब आपको शादी पार्टी में जाना होता है तो आप सबसे अच्छी ड्रेस की तलाश में रहते हैं। फिर हम सोचते हैं कि लहंगा हमारे लिए परफेक्ट रहेगा। क्योंकि ये खूबसूरत होते हैं और इन्हें ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर लहंगा लेटेस्ट स्टाइल का नहीं है तो आपको वह लुक नहीं मिलेगा जिसकी आपने कल्पना की थी। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ डिज़ाइनर लहंगा चोली लेकर आये है जिनका डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत है और ये आपको जरुर पसदं आएंगे।

Draped Lehenga

Lehenga Choli Design : बेहद फैंसी और डिजाइनर है ये लहंगा - चोली, देखें डिज़ाइन

इस लहंगे को पहनने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी मशहूर साड़ी स्टाइलिस्ट ने आपके लिए साड़ी डिजाइन की है। लहंगे के फ्रंट पर ड्रेप किया गया डिजाइन कमाल का है। और हैरानी की बात तो यह है कि इस सेट में सिर्फ लहंगा ही नहीं बल्कि ब्लाउज भी डिजाइनर है। दुपट्टे के साथ इसका लुक और भी चमकदार हो जाता है।

Lehenga with blouse draped with dupatta

Lehenga Choli Design : बेहद फैंसी और डिजाइनर है ये लहंगा - चोली, देखें डिज़ाइन

अगर आपकी उम्र 22-28 के बीच है और आप मॉडर्न स्टाइल का लहंगा ढूंढ रही हैं तो आपको यह डिजाइन जरूर देखना चाहिए। इसमें आपको दुपट्टे को संभालने की चिंता नहीं होगी क्योंकि दुपट्टा उनके ब्लाउज से जुड़ा हुआ है। लहंगे के फ्रंट पर फ्लोरल वर्क कमाल का है।

Silk Lehenga With Dupatta

Lehenga Choli Design : बेहद फैंसी और डिजाइनर है ये लहंगा - चोली, देखें डिज़ाइन

कुछ लहंगे के डिज़ाइन बहुत अच्छे होते हैं और कुछ कलर कॉम्बिनेशन बहुत अच्छे होते हैं। लेकिन इस लहंगे का डिजाइन भी बेहतरीन है और कलर कॉम्बिनेशन भी। ऑफ़ वाइट रंग के साथ गुलबी रंग कितना खूबसूरत लग सकता है, जरा तस्वीर देखिए। अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो यह लहंगा एक अच्छा विकल्प है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!