मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी की मांग को लेकर सक्रिय हो गई हैं। राजधानी भोपाल में रविवार को शराबबंदी अभियान के तहत, उमा भारती बरखेड़ा आजाद नगर में एक दुकान में दाखिल हुई और बिना कुछ पूछे शराब की बोतलों पर पथर मार दिया।
इस शराब बंदी अभियान के वीडियो को ट्वीट करते हुए उमा भारती ने लिखा कि, ‘बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल , यहाँ मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो की एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं । मज़दूरों की बस्ती हैं, पास में मंदिर हैं, छोटे बच्चों के स्कूल हैं। जब लड़कियाँ और महिलायें छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिये हुए लोग उनके तरफ़ मुँह करके लघुशंका करने के लिए खड़े होकर उनको लज्जित करते हैं।’
1) बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल , यहाँ मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो की एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं । pic.twitter.com/dNAXrh1jRY
— Uma Bharti (@umasribharti) March 13, 2022